पेलोसी के ताइवान का दौरा करने पर चीन ने ‘कठोर कदम’ उठाने की धमकी दी

पेलोसी के ताइवान का दौरा करने पर चीन ने ‘कठोर कदम’ उठाने की धमकी दी

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बीजिंग, 19 जुलाई (एपी) चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे की अपनी कथित योजना पर आगे बढ़ती हैं तो चीन ‘दृढ़ एवं कठोर कदम’ उठाएगा।

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेलोसी अगस्त में इस स्वशासी द्वीप की यात्रा करने की योजना बना रही हैं, जिसे चीन अपना हिस्सा बताता है।

गौरतलब है कि पेलोसी का बीते अप्रैल में ही ताइवान की यात्रा करने का कार्यक्रम था, लेकिन तब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था।

पेलोसी बीते 25 वर्षों में वाशिंगटन के करीबी सहयोगी ताइवान का दौरा करने वाली पहली सर्वोच्च अमेरिकी सांसद होंगी। उनसे पहले 1997 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के तत्कालीन अध्यक्ष न्यूट गिंगरिच ने ताइवान का दौरा किया था।

एपी

पारुल नरेश

नरेश