पाक चुनाव आयोग ने केपी विधानसभा में आरक्षित सीट के आवंटन पर निर्णय की घोषणा की

पाक चुनाव आयोग ने केपी विधानसभा में आरक्षित सीट के आवंटन पर निर्णय की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 09:55 PM IST

पेशावर, 15 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की विधानसभा में आरक्षित सीट के आवंटन के संबंध में अपना फैसला सुनाया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ-पार्लियामेंटेरियन्स (पीटीआई-पी) के बीच आरक्षित सीट के आवंटन से संबंधित मामले की सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

चुनाव आयोग ने घोषणा की कि अल्पसंख्यक सीट के लिए पीएमएल-एन और जेयूआई-एफ के बीच ड्रॉ होगा।

इस फैसले के बाद पीएमएल-एन और जेयूआई-एफ को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में नौ-नौ आरक्षित सीट मिली हैं, जबकि पीपीपी को पांच सीट आवंटित की गई हैं।

पीटीआई-पी और एएनपी को एक-एक अतिरिक्त सीट मिली है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की विधानसभा में कुल 145 सीट हैं जिनमें से 115 सामान्य सीट, महिलाओं के लिए आरक्षित 26 सीट और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित चार सीट शामिल हैं।

भाषा संतोष माधव

माधव