यहां सेना के हेलीकॉप्टरों ने किया स्कूल और गांव पर हमला, सात बच्चों समेत 13 की मौत

यहां सेना के हेलीकॉप्टरों ने किया स्कूल और गांव पर हमला, सात बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

government helicopters attacked the school and the village, 13 died: यहां सेना के हेलीकॉप्टरों ने किया स्कूल और गांव पर हमला, सात बच्चों समेत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 20, 2022/1:00 am IST

नई दिल्ली। म्यांमा में सरकारी हेलीकॉप्टरों ने एक स्कूल और एक गांव पर हमला किया है, जिसमें सात बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। स्कूल प्रशासक और एक सहायता कर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले से लगभग 110 किमी दूर तबायिन के लेट यॉट कोन गांव में शुक्रवार को यह हमला हुआ।

Read More : राजधानी रायपुर में खुलेआम Kiss करने लगे गे कपल, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा वीडियो

स्कूल की एक प्रशासक ने कहा कि गांव के उत्तर में मंडरा रहे चार में से दो एमआई -35 हेलीकॉप्टर ने मशीनगनों और भारी हथियारों से स्कूल पर हमला करना शुरू कर दिया तो वह छात्रों को भूतल पर स्थित कक्षाओं में सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश करने लगी।

Read More : ‘यह एक शर्मनाक स्थिति है… उनका असली चेहरा उजागर हो गया’ पूर्व CM के भाजपा में शामिल होने पर ‘आप’

उन्होंने कहा कि स्कूल में छह छात्रों की मौत हो गई और पास के एक गांव में 13 वर्षीय एक लड़के की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें