बंदूकधारियों ने करीब 40 लोगों को गोलियों से भूना, ईसाई कृषक समुदाय पर भीषण हमला |

बंदूकधारियों ने करीब 40 लोगों को गोलियों से भूना, ईसाई कृषक समुदाय पर भीषण हमला

Gunmen kill at least 40 people: नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए: राष्ट्रपति

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:34 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 9:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए
  • समुदाय पर हुए हमले की जांच के आदेश

अबुजा (नाइजीरिया): Gunmen kill at least 40 people, नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि देश के उत्तर-मध्य भाग में एक ईसाई कृषक समुदाय पर मुस्लिम बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए। माना जा रहा है कि चरवाहों ने इस घटना को अंजाम दिया।

राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रविवार देर रात जिके समुदाय पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए हैं।

read more:  Durg child murder case Update: दुर्ग में महापाप पर बड़ा खुलासा! आरोपी चाचा का DNA बच्ची के सैंपल से मैच, अब परिजनों ने कर दी ये बड़ी मांग

Gunmen kill at least 40 people टीनुबू ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘मैंने सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की गहन जांच करने और इस हिंसक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया है।’’

मानवाधिकार संगठन ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ के अनुसार, बंदूकधारियों ने अचानक हमला किया जिससे लोग बचकर नहीं भाग पाए। मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

read more: Rahul Gandhi Gujarat Visit: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, करेंगे पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश के इस हिस्से में इस तरह के हमले आम हो गए हैं। हमलों में शामिल बंदूकधारी आमतौर पर फुलानी नामक मुस्लिम जनजाति के चरवाहे होते हैं। वे सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर किसानों पर घातक हमले करते हैं।