Publish Date - May 28, 2025 / 08:21 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 10:47 PM IST
Israel Hamas War. Image Source- IBC24 Archive
HIGHLIGHTS
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने परोक्ष रूप से मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की।
मोहम्मद सिनवार, हमास के वरिष्ठ नेता और 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार का भाई था।
दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): Israel Hamas War: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल ने हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में हाल में हुए एक हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की परोक्ष तौर पर पुष्टि कर दी। नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए सिनवार को इजराइली हमलों में मारे गए हमास नेताओं की सूची में शामिल किया। मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई है, जो सात अक्टूबर 2023 के हमले का एक मास्टरमाइंड था। याह्या सिनवार को पिछले साल इजराइली सेना ने मार गिराया था।
Israel Hamas War: याह्या सिनवार ने ही अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले की योजना बनाई थी, जिसकी वजह से युद्ध शुरू हुआ और बाद में इजरायल द्वारा ईरान में उसके पूर्ववर्ती इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद उसे समूह का नेता घोषित किया गया।
इजरायली सेना ने 14 मई को खान यूनिस में मौजूद यूरोपीय हॉस्पिटल के नीचे मौजूद एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया था। इसी कमांड सेंटर में मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की संभावना जताई गई थी। इसी हमले में मोहम्मद सिनवार घायल हो गए थे। हालांकि, उस वक्त इजरायल सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन इजरायल की सेना ने सटीक हमले के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें हॉस्पिटल के नीचे एक सुरंग दिखाई थी। हालांकि, इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने मानना था कि खानटनल कैंपस पर हमले में मोहम्मद सिनवार की मौत हो गई है। कैट्ज़ ने विदेश मामलों और रक्षा कमेटी को बताया कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभवत: मोहम्मद सिनवार को मार गिराया गया है। अब इसकी इजरायली पीएम ने कर दी है।
हां, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह संकेत दिया है कि मोहम्मद सिनवार को एक हवाई हमले में मार गिराया गया है। हालांकि पहले इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी।
मोहम्मद सिनवार कौन था और उसका हमास में क्या रोल था?
मोहम्मद सिनवार हमास के शीर्ष नेताओं में से एक था और याह्या सिनवार का भाई था। उसे हमास की रणनीतिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा था।
क्या याह्या सिनवार भी मारा गया है?
जी हां, याह्या सिनवार, जो 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था, उसे भी पहले ही इजराइली सेना द्वारा मार गिराया जा चुका है।
14 मई के हमले में क्या हुआ था?
14 मई 2024 को इजरायली सेना ने गाजा के खान यूनिस में एक हॉस्पिटल के नीचे स्थित हमास के कमांड सेंटर को निशाना बनाया था, जिसमें मोहम्मद सिनवार छिपा हुआ था।
"मोहम्मद सिनवार की मौत" की पुष्टि कब हुई?
हाल ही में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में भाषण के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से इस बात की पुष्टि की कि मोहम्मद सिनवार को मार गिराया गया है।