कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर पारदर्शी रहे हैं: चीन

कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर पारदर्शी रहे हैं: चीन

  •  
  • Publish Date - February 28, 2023 / 07:18 PM IST,
    Updated On - February 28, 2023 / 07:18 PM IST

बीजिंग, 28 फरवरी (एपी) चीन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस की उत्पत्ति की खोज के संबंध में ‘पारदर्शी’ रहा है। इसने अमेरिकी आलोचना को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग माओ ने एक दैनिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘चीन ने वायरस का पता लगाने पर सबसे अधिक डेटा और अनुसंधान परिणाम साझा किए और संबंधित अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।’

माओ ने अमेरिकी अधिकारियों और कांग्रेस के सदस्यों की शिकायतों के जवाब में कहा, ‘वायरस का पता लगाने के मुद्दे का राजनीतिकरण करने से चीन बदनाम नहीं होगा, बल्कि यह अमेरिका की खुद की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाएगा।’

ऐसी आशंकाएं जताई जाती रही हैं कि कोरोना वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ था।

एपी

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

नेत्रपाल