‘बॉडी स्प्रे’ सूंघने से आया हॉर्ट-अटैक, 16 वर्षीय लड़की की मौत

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

Death by Body Spray : नई दिल्ली। हम सब अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरह के ‘बॉडी स्प्रे’ का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि किसी ‘बॉडी स्प्रे’ से किसी की मौत भी हो सकती है? दरअसल ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की की ‘बॉडी स्प्रे’ सूंघने से मौत हो गई और वह फर्श पर मरी हुई मिली। बताया जा रहा है कि उसके हाथ में ‘बॉडी स्प्रे’ का कैन था, जिसे देखते हुए ऐसा मना जा रहा है कि उस लड़की की मौत ‘बॉडी स्प्रे’ सूंघने की वजह से ही हुई है। इसके बाद लड़की की मां लोगों को ‘बॉडी स्प्रे’ के बारे में जागरूक करने में जुटी हुई हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: ताजमहल के नीचे है भगवान शंकर का मंदिर…22 दरवाजों के खुलते ही खुलेगा राज?

ये पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का है, जहां 3 फरवरी को एक घर में एनी को अपनी 16 वर्षीय बेटी ब्रुक रयान का शव मिला। शव के बगल में महिला को डियोड्रेंट और एक टी- टॉवल पड़ा मिला। ब्रुक एक अच्छी एथलीट थीं। ऐसा माना जा रहा है कि एयरोसोल्स सूंघने के बाद आए हॉर्ट-अटैक की वजह से हुई। इस घातक एक्टिविटी को ‘क्रोमिंग’ कहा जाता है।

Read More: IPL 2022 LSG vs GT: आज आमने-सामने होंगे केएल राहुल और पंड्या के खिलाड़ी, ऐसी होगी दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

अधिक मात्रा में केमिकल सूंघने से हुई मौत

Death by Body Spray : एनी (ब्रुक की मां) को लगता है कि उनकी बेटी की मौत Sudden Sniffing Death Syndrome की वजह से हुई है। फिलहाल इस मामले में अब तक जांच की रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें ब्रुक को एंग्जायटी की समस्या थी। युनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर (URMC) की एक रिपोर्ट के अनुसार एयरोसोल स्प्रे या सॉल्वेंट में मौजूद केमिकल को बहुत समय तक सूंघते रहने पर हार्ट से जुड़ी परेशानियां हो सकती है। इतना ही नहीं इससे इंसान की मौत भी हो सकती है। स्टडीज में ये पाया गया है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिक मात्रा में केमिकल को सूंघने से सांस लेने पर शरीर के अंदर ऑक्सीजन नहीं जाता है।

Read More: चारधाम धाम यात्रा के दौरान अव्यवस्था, भगवान भोलेनाथ के दर्शन से पहले 6 दिन में 16 लोगों की मौत