पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं, ईसाइयों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है : अमेरिकी सांसद

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं, ईसाइयों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है : अमेरिकी सांसद

  •  
  • Publish Date - July 16, 2021 / 03:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

( ललित के झा )

वाशिंगटन, 16 जुलाई (भाषा) अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं और ईसाइयों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से क्षेत्र में अमेरिकी मदद सुनिश्चित करने को कहा है।

सांसद ब्रैड शरमन ने यूएसएड प्रशासक सामंथा पावर के साथ कांग्रेस की सुनवाई के दौरान श्रीलंका में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा भी उठाया। सुनवाई के दौरान शरमन ने कहा, ‘‘श्रीलंका के गृह युद्ध ने देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से को तबाह कर दिया है… मुझे आशा है कि पाकिस्तान के दक्षिण में स्थित सिंध में उन इलाकों तक हमलोग सहायता पहुंचाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप यह सुनिश्चित करेंगी कि क्षेत्र को अमेरिकी सहायता का उचित हिस्सा मिले, खासकर इसलिए क्योंकि वे हिंदू और ईसाई लड़कियों के गायब होने और उनके जबरन धर्म परिवर्तन से जूझ रहे हैं।’’ सामंथा पावर ने हालांकि शरमन द्वारा उठाए गए मुद्दे का सीधा जवाब नहीं दिया।

भाषा सुरभि मानसी

मानसी