इमरान खान ने पाकिस्तानी जनरल से सरकार का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया

इमरान खान ने पाकिस्तानी जनरल से सरकार का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 07:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 जुलाई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली ‘‘विफल’’ सरकार का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने सेना के शीर्ष अधिकारियों से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि कोई भी गलत कदम जनता और प्रतिष्ठान के बीच की खाई को और बढ़ा सकता है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान ने शनिवार को यहां ‘पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ (पीएफयूजे) द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश की नजर सेना की ओर है क्योंकि उनके पास शक्ति है।

खान ने कहा कि मौजूदा शासन जितना लंबा चलेगा, देश के लिए उतना ही नुकसानदेह साबित होगा।

खान, सेना पर इस साल की शुरुआत में पैदा हुए राजनीतिक संकट के दौरान उनका साथ छोड़ने का आरोप लगाते रहे हैं।

उन्होंने सेना से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नकदी की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अभी ‘‘सही फैसले’’ लिए जाएं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष