बेरूत, 11 अक्टूबर (एपी) इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर शनिवार तड़के भीषण हवाई हमले किए जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों के कारण बेरुत को लेबनान के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राजमार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया।
मसेलेह गांव पर हवाई हमलों में भारी मशीनरी बेचने वाले स्थान को निशाना बनाया गया, जिससे बड़ी संख्या में वाहन नष्ट हो गए।
हिजबुल्ला अल-मनार टीवी के अनुसार, सब्जियों से भरा एक वाहन भी हमलों की चपेट में आ गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में बताया कि मारा गया व्यक्ति सीरियाई नागरिक था, जबकि घायलों में से एक सीरियाई नागरिक और छह लेबनानी नागरिक हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि हमला उस स्थान पर किया गया जहां हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनरी रखी गई थी।
एपी प्रचेता सिम्मी
सिम्मी