Israel-Hamas War Update : इज़राइल के तेल अवीव हवाई अड्डे पर जश्न का माहौल, नागरिकों और सैनिकों का किया स्वागत, सामने आया वीडियो..

Israel-Hamas War Update: सैनिकों के तेल अवीव हवाई अड्डे पर लौटने पर कई इज़राइली युवाओं ने गायन और नृत्य करके जश्न मनाया।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 07:39 AM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 07:39 AM IST

Celebratory atmosphere at Israel’s Tel Aviv airport : नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार बढ़ती जा रही है। हमास के हमले के बाद इजरायल अब लगातार गाज़ा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद सख्‍त लहजे में ईरान को हमास के साथ इजरायल के संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी दी है।

read more : CG Assembly Election 2023 : चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व CM के बेटे को ‘Z’ और 23 नेताओं को मिली ‘X’ श्रेणी की सुरक्षा 

Celebratory atmosphere at Israel’s Tel Aviv airport : इसी बीच कई इज़राइली नागरिकों और सैनिकों के तेल अवीव हवाई अड्डे पर लौटने पर कई इज़राइली युवाओं ने गायन और नृत्य करके जश्न मनाया। युवाओं को इजरायली झंडे लहराते और हमास से लड़ रहे इजरायली सैनिकों की प्रशंसा में नारे लगाते देखा जा सकता है। एक लड़की ने एएनआई को बताया, “हम यहां उन सैनिकों का जश्न मनाने के लिए आए हैं जो इज़राइल के लिए लड़ने के लिए यहां आए थे।”

यह तब हुआ है जब कई इजरायली लोग हमास के खिलाफ लड़ाई में देश की सेवा करने के लिए देश लौट आए हैं। हमास के खिलाफ अपने जवाबी हमले के तहत, इज़राइल ने केवल 48 घंटों में 3,00,000 सैनिक जुटाए। रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने लामबंदी के बारे में जानकारी दी और कहा कि आईडीएफ ने “इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्विस्ट कभी नहीं जुटाए – 48 घंटों में 300,000 रिजर्विस्ट।”

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक