कराची, 15 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और फरार होने से पहले एक जवान की हत्या कर दी। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान में कहा कि बलूचिस्तान के दूर-दराज के क्षेत्र केच में रविवार रात को आतंकवादियों के हमले में फ्रंटियर कोर के जवान की मौत हो गई।
इसके मुताबिक, केच जिले में होसाब के पास राजमार्ग पर बनी चौकी को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की। इस दौरान सिपाही असद मेहदी की मौत हो गई।
बयान के मुताबिक, आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।
किसी भी संगठन ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इस अशांत क्षेत्र में बलूच अलगाववादी समूह कई बार हमलों की जिम्मेदारी ले चुके हैं।
भाषा शफीक नरेश
नरेश