मरियम नवाज ने पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर किया बड़ा दावा, उनकी बात सुनने के बाद कहीं बिगड़ न जाए हालात

Maryam Nawaz on Imran Khan : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदी पार्टी

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 04:55 PM IST

नई दिल्ली : Maryam Nawaz on Imran Khan : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान के राजनीतिक करियर के अंत की बात कही है। एक खबर के मुताबिक, PML-N की वारिस ने गुजरांवाला में अपनी पार्टी की चुनावी रैली के दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, इमरान खान आखिरकार अपने अंत तक पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Mukesh Ambani Driver Salary: आम आदमी के सालभर की कमाई से कहीं ज्यादा है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की एक माह की सैलरी! जानकर उड़ जाएंगे होश

मरियम ने किया इमरान के समर्थकों से सवाल

Maryam Nawaz on Imran Khan : उसने सवाल किया कि PTI प्रमुख के सहायक एक ऐसे व्यक्ति को क्यों बचाना चाहते हैं, जो पहले ही डूब चुका है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, मैं फैसिलिटेटर्स से पूछना चाहता हूं कि वे एक ऐसे व्यक्ति को क्यों बचाना चाहते हैं जिसके कारण देश का भाग्य डूब गया है। वह व्यक्ति खुद डूब गया, लेकिन आप लोग अपनी नौकरी खोने पर क्यों तुले हुए हैं?

यह भी पढ़ें : सलमान खान को इस अभिनेत्री ने बताया छिछोरा, भाईजान के फैंस ने लगाई क्लास, फिर एक्ट्रेस ने किया ये 

‘जेल भरो आंदोलन’ मरियम ने कसा पर तंज

Maryam Nawaz on Imran Khan : PTI के ‘जेल भरो आंदोलन’ पर चुटकी लेते हुए, पीएमएल-एन नेता ने कहा, जेल भरो आंदोलन कभी शुरू नहीं हुआ। उन्होंने इसे कैसे निलंबित कर दिया? जब नेता ‘जमानत पार्क’ में बैठे हैं, तो भला उनके कार्यकर्ता जेलों को क्यों भरना चाहेंगे?

मरियम ने अपने भाषण में राज्य संस्थानों का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी का नाम लिए, जो उन्होंने कहा उससे समस्या है लेकिन PTI के ऑडियो लीक की सामग्री के बारे में चिंतित नहीं हैं। जिनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही भी शामिल हैं, जो पिछले कई महीनों में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पुरानी पेंशन योजना पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, अगले तीन घंटे में मिल सकती है गुड न्यूज 

PTI कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध का भी किया जिक्र

Maryam Nawaz on Imran Khan : उन्होंने इलाही, PTI पंजाब की नेता यास्मीन राशिद और वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी का नाम लिया और पूछा कि क्या वह उनके ऑडियो में बोल रही हैं। PML-N नेता ने इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में PTI कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध का जिक्र करते हुए कहा, अब यह मत कहो कि आपने अदालत के बाहर जो ट्रक खड़ा किया था, वह मरियम नवाज चला रही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें