Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा बॉश ने रचा इतिहास!..‘डंप’ कहकर की गई बेइज़्ज़ती.. ताज पहनकर साबित किया अपना हुनर… जानें कैसे भारत की मणिका हुईं फेल

74वें मिस यूनिवर्स के अंतिम दिन दुनिया भर की ब्यूटी क्वीन्स अपने शानदार गाउन और सैश में मंच पर उतरीं। इस साल का आयोजन थाईलैंड में हुआ और टॉप 5 में जगह बनाने वाली मेक्सिकन ब्यूटी फातिमा बॉश ने जीत का ताज अपने सिर सजा लिया।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 11:15 AM IST

Miss Universe 2025 / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • 74वें मिस यूनिवर्स में फातिमा बॉश बनीं विजेता।
  • प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित हुई थी।
  • ब्यूटी क्वीन्स शानदार गाउन और सैश में मंच पर उतरीं।

Miss Universe 2025थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 का आयोजन इस बार बड़े उत्साह और विवादों के बीच हुआ। टॉप 12 की रेस में भारत की मणिका विश्वकर्मा जगह नहीं बना सकीं और जीत का ताज मेक्सिको की ब्यूटी फातिमा बॉश के सिर सजा। इसके साथ ही फर्स्ट और सेकेंड रनरअप भी घोषित कर दिए गए।

74वें मिस यूनिवर्स की शानदार सेरेमनी

74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट के अंतिम दिन दुनिया भर की ब्यूटी क्वीन्स अपने सैश और शानदार गाउन में मंच पर उतरीं। इस साल की सेरेमनी थाईलैंड में हुई और अगले साल की मेजबानी प्यूर्टो रिको को दी गई। प्रतियोगिता में इंटरव्यू, पर्सनल कहानियां, इवनिंग गाउन, नेशनल कॉस्ट्यूम और स्विमवियर राउंड शामिल थे।

मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025

मेक्सिको की फातिमा बॉश को आधिकारिक रूप से मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया। 25 वर्षीय फातिमा, जिन्हें फैंस का खास प्यार हासिल है, ने प्रतियोगिता की शुरुआत में ही इवनिंग गाउन और हील्स में नाटकीय वॉकआउट किया था, जब उन्हें थाईलैंड के पेजेंट डायरेक्टर द्वारा डांटा गया था। फातिमा बॉश को पिछले साल की विजेता डेनमार्क की विक्टोरिया केयर थीलविग ने ताज पहनाया।

मिस यूनिवर्स की रनर-अप्स

  • फर्स्ट रनर-अप: थाईलैंड की प्रवीणार सिंह
  • सेकेंड रनर-अप: वेनेज़ुएला की स्टेफनी अबासाली
  • थर्ड रनर-अप: फिलीपींस की अह्तिसा मनालो
  • फोर्थ रनर-अप: आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे

भारत का प्रदर्शन

भारत का प्रतिनिधित्व मणिका विश्वकर्मा ने किया। हालांकि, वो टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं और इस बार भारत की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं।

लाइव इवेंट में कहा गया था ‘डंप’

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि फातिमा ने वहां अपने को प्रूफ करके दिखाया, जहां उनको डंप बोलकर बेइज्जत किया गया था। इस इवेंट के दौरान एक आयोजक ने उन्हें लाइव कैमरे पर ‘DUMP HEAD’ कह दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया था और सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था। लोग इसे बेहद अपमानजनक बता रहे थे और आयोजकों की आलोचना भी शुरू हो गई थी। बाद में टीम ने सफाई दी कि ये सिर्फ मजाक था लेकिन ज्यादातर फैंस ने इसे अनफेयर बताया लेकिन अब उनकी जीत ने सभी के चेहरे मुस्कान लौटा दी।

इन्हें भी पढ़ें:

मिस यूनिवर्स 2025 का विजेता कौन है?

मेक्सिको की फातिमा बॉश को मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया।

भारत का प्रदर्शन कैसा रहा?

भारत की मणिका विश्वकर्मा ने टॉप 30 में जगह बनाई, लेकिन टॉप 12 में शामिल नहीं हो सकीं।

इस साल का मिस यूनिवर्स थीम क्या था?

इस साल का थीम था ‘The Power of Love’, जो ग्लोबल कल्चर, मकसद और कनेक्शन को बढ़ावा देता है।