Amazon के करीब 20,000 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, कंपनी ने कहा- जनसंख्या के हिसाब से आंकड़े कम

Amazon के करीब 20,000 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, कंपनी ने कहा- जनसंख्या के हिसाब से आंकड़े कम

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

न्यूयॉर्क: अमेजन ने कहा है कि अमेरिका में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे उसके करीब 20,000 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या उनके संक्रमित होने की आशंका है। ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने पहली बार संक्रमितों की संख्या बताते हुए कहा कि उसके कर्मियों में संक्रमण की दर सामान्य तौर पर अमेरिकी जनसंख्या की तुलना में कम है।

Read More: वाड्रफनगर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, बीजेपी ने किया पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन, पीड़िता से गैंगरेप और मारपीट का लगाया आरोप

अमेजन के कर्मी और श्रम समूह कंपनी पर दबाव बना रहे थे कि वह कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या उजागर करे। अमेजन ने एक कॉरपोरेट ब्लॉग में बताया कि उसने अपने कर्मियों को जानकारी देने के अपने प्रयासों के तहत यह संख्या उजागर की है। कंपनी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अन्य बड़ी कंपनियां संक्रमितों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी जारी करेंगी, क्योंकि ऐसा करने से हम सभी की मदद होगी।’’

Read More: दलित महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप, पीड़िता ने कर ली खुदकुशी

उसने कहा, ‘‘यह ऐसा क्षेत्र है जहां कंपनियों को प्रतिद्वंद्विता करने की नहीं, बल्कि एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है। कंपनी ने बताया कि उसने अमेरिका में ‘अमेज़न और होल फूड्स मार्केट’ में 13 लाख 70 हजार कर्मियों को लेकर एक मार्च से 19 सितंबर तक के आंकड़े के आकलन के बाद यह संख्या जारी की।

Read More: उत्तर प्रदेश पुलिस का राहुल गांधी से बर्ताव ‘लोकतंत्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म’: शिवसेना नेता संजय राउत