21 vehicles collided
हार्डिन : 21 vehicles collided : अमेरिका के मोंटाना प्रांत के इंटरस्टेट हाइवे 90 पर शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण 21 वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी। मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सार्जेंट जे नेल्सन ने बताया कि, यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलने के कारण धूल भरी आंधी से दृश्यता शून्य हो गयी थी।’’ बहरहाल, राजमार्ग गश्ती दल ने हताहतों की संख्या अभी नहीं बतायी है। लेकिन नेल्सन ने बताया कि मदद के लिए अतिरिक्त एम्बुलेंस बुलायी गयी।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने कर दिया आधे-अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन? पूर्व सीएम ने इस तरह साधा निशाना
21 vehicles collided : गर्वनर ग्रेग गियाफोर्ते ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हार्डिन के समीप बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबरों से बहुत दुखी हूं। कृपया मेरे साथ पीड़ितों और उनके प्रियजनों के लिए दुआ कीजिए। हम प्रथम बचावकर्ताओं की उनकी सेवा के लिए आभारी हैं।’’ यह हादसा हार्डिन से पांच किलोमीटर दूर पश्चिम में हुआ। ‘द बिलिंग गजट’’ की वीडियो में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रेलर और कारों को राजमार्ग पर आपस में टकराते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े : अगर मैं राष्ट्रपति बन गया तो नहीं चलेगी तानाशाही, यहां राष्ट्रपति उम्मीदवार का बड़ा बयान
wife’s affair was going on with the brother : इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि, थाना सुबेहा अंतर्गत एक गांव में युवक को अपनी पत्नी और भाई के बीच अवैध संबंध का शक था। इसी से नाराज युवक ने पत्नी की पहले धारदार हथियार से हत्या की और शव को कमरे में छुपा दिया। दो दिन तक लाश कमरे में रही। फिर उसने छोटे भाई पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए पिता को उसने घायल कर दिया और फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।