Publish Date - February 14, 2025 / 02:19 PM IST,
Updated On - February 14, 2025 / 02:19 PM IST
Privatization of Trains News Today: 25 फरवरी से इन एक्प्रेस ट्रेनों का संचालन करेगी निजी कंपनी / Image Source: Flickr
HIGHLIGHTS
प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को निजी क्षेत्र को सौंपने का फैसला
ट्रेनों का आउटसोर्सिंग किया जाएगा
ट्रेनों के किराए में 5% की बढ़ोतरी की घोषणा
इस्लामाबाद: Privatization of Trains News Today ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को निजी हाथो में सौंपने के प्रस्ताव प मुहर लगा दी है। रिपार्ट की मानें तो आगामी 25 फरवरी से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाएगा।
Privatization of Trains News Today सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने सात ट्रेनों, हज़ारा एक्सप्रेस, कराची एक्सप्रेस, फरिद एक्सप्रेस, बहाउद्दीन ज़करिया एक्सप्रेस, सुकर एक्सप्रेस, रावलपिंडी एक्सप्रेस और मोहनजो दारो एक्सप्रेस को निजी क्षेत्र को सौंपने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन ट्रेनों का निजीकरण नहीं किया जाएगा, बल्कि इन्हें निजी क्षेत्र को आउटसोर्स किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा, “आउटसोर्सिंग से यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार और बेहतर राजस्व सृजन में मदद मिलेगी।”
बता दें कि हाल ही में, पाकिस्तान रेलवे ने 5% यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जो 5 फरवरी से प्रभावी होगी। रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय ईंधन कीमतों में वृद्धि के बाद लिया गया था और यह सभी ट्रेन श्रेणियों के टिकटों पर लागू होगा। वृद्धि किए गए किराए सैलून सेवाओं और आउटसोर्स की गई ट्रेनों पर भी लागू होंगे।
यह विकास उस समय हुआ जब संघीय सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की घोषणा की थी, जिसके तहत ईंधन की कीमतों में 7 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। पेट्रोल की नई कीमत 257.13 रुपए प्रति लीटर तय की गई है। हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। हाई-स्पीड डीजल की नई कीमत 267.95 रुपए प्रति लीटर तय की गई है।
पाकिस्तान रेलवे ने हज़ारा एक्सप्रेस, कराची एक्सप्रेस, फरिद एक्सप्रेस, बहाउद्दीन ज़करिया एक्सप्रेस, सुकर एक्सप्रेस, रावलपिंडी एक्सप्रेस और मोहनजो दारो एक्सप्रेस को निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है।
क्या इन ट्रेनों का निजीकरण किया जा रहा है?
नहीं, रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों का निजीकरण नहीं होगा, बल्कि इन्हें निजी क्षेत्र को आउटसोर्स किया जाएगा।
क्या आउटसोर्सिंग से यात्रियों को लाभ मिलेगा?
हां, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आउटसोर्सिंग से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और राजस्व में सुधार होगा।
पाकिस्तान रेलवे ने किराए में कितनी बढ़ोतरी की है?
पाकिस्तान रेलवे ने यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 5% की बढ़ोतरी की है, जो 5 फरवरी से लागू हुई थी।
ईंधन की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है?
पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।