दो बम विस्फोट की चपेट में आई यहां की सेना की बस, 13 की मौत, कई घायल.. बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Two bomb blasts hit Damascus, 13 killed दमिश्क में दो बम विस्फोट की चपेट में आई सेना की बस, 13 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

Two bomb blasts hit Damascus : दमिश्क, 20 अक्टूबर (भाषा) सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार को सड़क के किनारे लगाए गए दो बम में विस्फोट हो गया और सेना की एक बस के उसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

पढ़ें- नहीं रहे पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार, 88 वर्ष की उम्र में निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे फुटेज में मध्य दमिश्क में विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई बस नजर आ रही है। खबर में बताया गया कि हादसा जब हुआ, तब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे।

पढ़ें- देश में 229 दिन में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मरीज, 14,623 नए केस, 197 की मौत

सरकारी बलों के उपनगरों पर कब्जा करने के बाद से दमिश्क में हाल के वर्षों में इस तरह के हमले कम हो गए हैं। पहले वे उपनगर विद्रोहियों के कब्जे में थे।

पढ़ें- कुशीनगर को एयरपोर्ट की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी बोले- किसानों को भी होगा फायदा

मार्च 2011 में शुरू हुए सीरिया के संघर्ष में 3,50,000 से अधिक लोग मारे गए और देश की आधी आबादी विस्थापित हुई है।