अमेरिका ने अपने राजनयिकों को चाड से निकलने का दिया आदेश

अमेरिका ने अपने राजनयिकों को चाड से निकलने का दिया आदेश

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 04:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

वाशिंगटन, 18 अप्रैल (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चाड स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत गैर-जरूरी राजनयिकों को एनजामिना में हमले होने की आशंका के कारण अफ्रीकी देश छोड़ने का आदेश दिया है।

अमेरिका ने वहां तैनात अमेरिकी बलों के परिवारों से भी देश छोड़ने को कहा है, क्योंकि सशस्त्र समूह चाड की राजधानी एनजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘‘उत्तरी चाड में गैर-सरकारी सशस्त्र समूह दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं और वे एनजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।’’

उसने कहा, ‘‘उनके (सशस्त्र समूहों के) एनजामिना के निकट पहुंचने और शहर में हिंसा हो सकने की आशंका के कारण गैर-जरूरी अमेरिकी सरकारी कर्मियों से वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए चाड से निकलने को कहा गया है।’’

मंत्रालय पहले ही अमेरिकी नागरिकों को भी सचेत कर चुका है कि वे चाड में अशांति होने और बोको हराम समूह की मौजूदगी के कारण वहां न जाएं।

एपी सिम्मी मानसी

मानसी

सिम्मी