work from pub: लोगों को पसंद आ रहा वर्क फ्रॉम पब का कलचर, मुफ्त में उठा रहे ये सुविधा

work from pub: लोगों को पसंद आ रहा वर्क फ्रॉम पब का कलचर, मुफ्त में उठा रहे ये सुविधा, पब ने 'वर्क एंड प्ले' किया पैकेज लॉन्च

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

work from pub: कोरोना काल में घर से काम करने की आदत ने लोगों की इतनी आदत खराब कर दी है कि अब सब अपने कंफर्ट जोन में काम करने के आदी हो चुके है। लेकिन दो साल से अधिक वर्क फ्राम होम करते-करते लोग ऊब गए हैं। वे ऑफिस या डेस्क पर काम करना चाहते हैं। इसके लिए एक नया कल्चर ट्रेंड में आया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह नया कल्चर ‘वर्क फ्रॉम पब’ है। इस चलन को ऑफिस कामकाजी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपको कीमत चुकानी होगी। यह सुविधा मुफ्त में नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Vaishali Takkar sucide: वैशाली ठक्कर ने 5 दिन पहले ही बोला था ‘मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं…’, जानें क्या है पूरा मामला

‘वर्क एंड प्ले’ पैकेज लॉन्च

work from pub: यूके में पब ने ‘वर्क एंड प्ले’ पैकेज लॉन्च किया है। एक दिन के लिए आपको £15 पाउंड यानी 1300 रुपये चुकाने होंगे। इसमें आपको एक सैंडविच लंच शामिल है, साथ ही अनलिमिटेड चाय और कॉफी पी सकते हैं। इसके लिए आपको पे नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें- Bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे, कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी यात्रा

कार्य अनुकुल वातावरण मिलेगा

work from pub: वर्क फ्रॉम पब में लोगों को कार्य अनुकुल वातावरण मिलेगा। शांत माहौल में लोग आसानी से काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको वाईफाई, पावर फ्री में मिलेगा। पूरे दिने लोग आसानी से बैठकर यहां काम कर सकते हैं। लोगों को ऑफिस की तरह पूरा मजा आएगा।

ये भी पढ़ें- Jungle stay: सावधान! अगर आप भी बना रहे है जंगल जाने का मन, तो अब नहीं उठा पाएंगे इस चीज का लुत्फ

पब के माहौल अधिक पसंद

work from pub: यह योजना 2020 में शुरू की गई थी और अब इसे कुल 185 यंग पबों के लिए शुरू किया गया है। ‘वर्क फ्रॉम पब’ के ग्राहकों ने कहा कि वे पब के माहौल को अधिक पसंद करते हैं। लंदन के ग्रीनविच में कट्टी सर्क पब का उपयोग करने वाली एक शिक्षा कॉपीराइटर जेन ने कहा कि उन्होंने ऑफिस के 200 साल पुराने परिसर के आरामदायक माहौल को भी पसंद किया।

ये भी पढ़ें- Woman dies after spanking tantriks: झाड़-फूंक कराने गई महिला के साथ तांत्रिकों ने किया ऐसा काम, महिला की हुई मौत

ये सुविधा मिलेगी मुफ्त

work from pub: यूके में अन्य पबों ने इसी तरह के पैकेज की पेशकश की है। फुलर्स अपने 380 पबों में सिर्फ 10 पाउंड (900 रुपये) से दोपहर का भोजन और पेय पेश कर रहा है। ब्रूहाउस और किचन प्रति दिन £10 के लिए “कार्यक्षेत्र” विकल्प की पेशकश कर रहा है, जिसमें वाईफाई, शांत माहौल, पावर सॉकेट, गर्म और ठंडा पानी की सुविधा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें