Career without CUET: सीयूईटी परीक्षा में हो गए हैं फेल? तो न हो परेशान, ये हैं बेस्ट ऑप्शन

Career without CUET: सीयूईटी परीक्षा में हो गए हैं फेल? तो न हो परेशान, ये हैं बेस्ट ऑप्शन

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 11:32 AM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 11:32 AM IST

Career without CUET: 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने से पहले ही दिमाग में एक सवाल घूमने लगता है। अब आगे क्या करना है? ऐसे में 12वीं के बाद कोर्स से लेकर कॉलेज तक का चयन बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। अब ज्यादातर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है। अब ऐसे में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, इस परीक्षा में स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को टॉप कॉलेज और मनपसंद विषय मिलता है। ऐसे में स्टूडेंट्स 12वीं के दौरान ही सीयूईटी परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं, लेकिन अगर सीयूईटी एग्जाम क्लियर ना हो तो? ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है और भी बहुत से विकल्प है जिससे आज अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं।

Read More: Buddha Purnima Bank Holiday: आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट 

बता दें कि सीयूईटी परीक्षा पास ना करने की स्थिति में छात्र-छात्राएं अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसमें देश में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो बिना सीयूईटी स्कोर के कैंडिडेट्स का एडमिशन करते हैं। इसके साथ ही  अगर आप विदेश में लोन लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो कुछ मानकों को पूरा करना जरूरी है जैसे, उच्च शिक्षा के लिए भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय हो चुका हो।

Read More: DA Hike : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा संशोधित डीए, प्रमुख सचिव वित्त ने जारी किए आदेश

Career without CUET: इसके साथ ही आवेदक 12वीं की परीक्षा पास कर चुका हो। लोन एप्रूवल के दौरान बैंक आवेदक से संस्थान का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, अभिभावक की सैलरी स्लिप और आयकर रिटर्न (आईटीआर) की कॉपी मांग सकते हैं। वहीं इसमें 12वीं के बाद कैंडिडेट्स एनडीए का एग्जाम भी दे सकते हैं। वहीं घरेलू कोर्स के लिए 50 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ाई के लिए एक करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो