Job Fair Latest Update | Source : File Photo
नई दिल्लीः Job Fair Latest Update प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे।
Job Fair Latest Update पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है। पीएमओ ने कहा, ‘यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।’ यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं।
रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला के तहत 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी का अवसर प्रदान करना है।
रोजगार मेला की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी।
नियुक्तियां गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और वित्तीय सेवा जैसे विभिन्न मंत्रालयों में दी जाएंगी।
यह रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।