Sport Teacher Recruitment: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका! जिला शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना, जानिए पदों का स्कूलवार विवरण, सैलेरी और आवेदन प्रक्रिया

जिला शिक्षा अधिकारी ने 13 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पदों की भर्ती की घोषणा की है। मासिक 10,000 रुपये वेतन के साथ यह अवसर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए है।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 05:58 PM IST

Sport Teacher Recruitment / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 13 शिक्षक पदों की तत्काल भर्ती
  • ₹10,000 मासिक वेतन + सरकारी भत्ते

Sport Teacher Recruitment:-बिलासपुर जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तत्काल जरूरत के कारण यह भर्ती निकाली गई है। बिलासपुर जिला शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों में 13 शिक्षक पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की अंतिम तारीख 11 अगस्त 2025 है – यानी अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं! इच्छुक उम्मीदवारों को जल्दी करनी होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के दफ्तर से जारी इस अधिसूचना (दिनांक 31.07.2025) के अनुसार, पैरा हायर कैटेगरी (PHC) के तहत यह तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। समय की कमी को देखते हुए, विभाग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन स्वीकार करने की व्यवस्था की है।

Sport Teacher Recruitment: पदों का विवरण

क्र. जिला/क्षेत्र स्कूल का नाम स्वीकृत पद
1 बिल्हा पीएसपीएस101030शाला रामपुर 1
2 बिल्हा पीएसपीएस शाला खरहरी 1
3 बिल्हा पीएसपीएस शाला कहैला 1
4 बिल्हा पीएसपीएस शाला अजनानपुर 1
5 कोटा पीएसपीएस शाला भेड़ी 1
6 मस्तूरी पीएसपीएस शाला केंदुआडाल महादेव 1
7 मस्तूरी पीएसपीएस शाला कुमुर्दीकला 1
8 तखतपुर पीएसपीएस शाला सरदारपुर 1
9 कोटा पीएसएसटी सेन्ट्रल शालाकोटा 1
10 तखतपुर पीएसएसटी सेन्ट्रल शाला तखतपुर 1
11 बिल्हा पीएसएसटी सेन्ट्रल शाला सरकागाछी बिलासपुर 1
12 बिल्हा पीएसएसटी सेन्ट्रल शाला प्रकाशगढ़ 1
13 मस्तूरी पीएसएसटT सेन्ट्रल शाला मस्तूरी 1

Sport Teacher Recruitment आधिकारिक अधिसूचना

योग्यता मानदंड

  • शैक्षणिक योग्यता: योग्य प्रशिक्षक/खेल शिक्षक के लिए निर्धारित योग्यता
  • प्राथमिकता: स्नातक की प्राथमिकता दी जाएगी

वेतन विवरण

  • मानदेय: रुपये 10,000/- (दस हजार रुपये मात्र) प्रति माह
  • अतिरिक्त भत्ता: भारत सरकार द्वारा अनुशंसित वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में स्वीकृति अनुसार