UPSC 2025 Exam Calendar Download : जारी हुआ UPSC-2025 का एग्जाम कैलेंडर, यहां देखें परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

UPSC 2025 Exam Calendar Download : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को 2025 के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 02:36 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 02:36 PM IST

UPSC 2025 Exam Calendar Download ; संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को 2025 के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की तारीखों की जानकारी दी गई है। आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

read more : Twitter Down Today : डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, परेशान हुए यूजर्स, नहीं हो रहा कुछ भी सर्च

परीक्षाओं की जानकारी

UPSC 2025 Exam Calendar Download : यूपीएससी कैलेंडर 2025 में अधिसूचना, आवेदन पत्र और एग्जाम डेट्स शामिल हैं। यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार, शेड्यूल 11 जनवरी 2025 को आरक्षित यूपीएससी आरटी के साथ शुरू होता है। इसके बाद भू-वैज्ञानिक (प्री) और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) दोनों 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एनडीए, एनए का फर्स्ट एग्जाम 13 अप्रैल, 2025 को कराई जा सकती हैं। कैलेंडर में सीबीआई, एलडीसीई, सीआईएसएफ एस एलडीसी, सीडीएस जैसी अन्य एग्जाम की डेट्स शामिल हैं।

UPSC Exam Calendar डाउनलोड

UPSC Exam Calendar डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज के राइट साइड में Exam ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ड्रॉप -डाउन मेन्यू से कैलेंडर टैब पर क्लिक करें।
अब UPSC 2025 Exam Calender पर जाकर टैप करें।
कैलेंडर पीडीएफ फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
डाउनलोड बटन पर क्लिक कर औप यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी एग्जाम शेड्यूल

यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा , 2025 – 9 फरवरी
सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई- 8 मार्च
सीआईएसएफ एसी(ईएक्सई) एलडीसीई, 2025- 9 मार्च
यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा , 2025- 13 अप्रैल
यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा, 2025- 25 मई
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक ,2025- 25 मई
यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स,2025- 14 जून
यूपीएससी आरटी के लिए आरक्षित- 14 जून
यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा , 2025- 20 जून
यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा ,2025- 22 जून
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 5 जुलाई
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा ,2025- 20 जुलाई
यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा ,2025- 3 अगस्त
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 9 अगस्त
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025- 22 अगस्त
यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2025- 14 सितम्बर
यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2025- 4 अक्टूबर
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 4 अक्टूबर
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 1 नवंबर
यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2024- 16 नवंबर, 2025
एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-I) एलडीसीई- 13 दिसंबर, 2025
यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 20 दिसंबर, 2025

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp