UPSC CDS 1 2024: आवेदन करने की आखिरी तारीख कल, तुरंत करें अप्लाई, वरना हाथ से निकल जाएगी सरकारी नौकरी

UPSC CDS 1 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इसकी आखिरी तारीख कल यानी 9 जनवरी तक है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 01:56 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 01:56 PM IST

UPSC CDS 1 2024: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह आखिरी मौका है। यूपीएससी सीडीएस 1 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इसकी आखिरी तारीख कल यानी 9 जनवरी तक है। इसका मतलब की आपके लिए सिर्फ एक दिन का समय है। इसलिए बिना देरी के UPSC की इस आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर तुरंत अप्लाई करें। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी।

Read more: Shri Ram Charan Paduka: श्रीलंका से अंबिकापुर पहुंची श्रीराम की चरण पादुका, दर्शन करने को उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब 

जानकारी के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2024 का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। सीडीएस परीक्षा देश भर के 70 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने से पहले आप जान लें कि कौन से उम्मीदवार इसे अप्लाई कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ये सरकारी नौकरी किसे मिल सकती है।

कौन हैं पात्रता?

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। नौसेना में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं वायु सेना अकादमी में शामिल होने के लिए स्नातक की डिग्री के साथ-साथ अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा में भौतिकी और रसायन विज्ञान में पास होना अनिवार्य हैं।

उम्र

UPSC CDS 1 2024: वायु सेना और नौसेना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए अभ्यर्थी की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की ओर से पूर्व में जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Read more: Bilkis Bano Case on Vivek Tankha : ‘रेपिस्ट्स की रिहाई पर जश्न से शर्मसार हुआ था देश’, बिलकिस बानो केस में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान.. 

कैसे करें आवेदन?

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • सबसे पहले पंजीकरण करें और अब अकाउंट में लॉग इन करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब फीस जमा कर सबमिट करें।

UPSC CDS 1 2024: बता दें कि यूपीएससी भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में कमीशन अधिकारियों की भर्ती के लिए वर्ष में दो बार संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा आयोजित करता है। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहला लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार होता है। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है और परीक्षा का समय 2 घंटे का होता है। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा आईएमए, आईएनए और एएफए पदों के लिए है। इसमें तीन पेपर शामिल हैं। अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करके ऐसे अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें