Porn Video Ban: अब नाबालिग VPN से भी नहीं देख पाएंगे पोर्न? सर्वोच्च अदालत का बड़ा फैसला! वेबसाइट खुलने से पहले होगा वेरीफिकेशन

Porn Video Ban: अब नाबालिग VPN से भी नहीं देख पाएंगे पोर्न? सर्वोच्च अदालत का बड़ा फैसला! वेबसाइट खुलने से पहले होगा वेरीफिकेशन

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 10:29 PM IST

Porn Video Ban | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने टेक्सास के नए पोर्न कानून को दी मंज़ूरी
  • अब पोर्न वेबसाइटों को यूजर्स की उम्र की जांच करनी होगी
  • जस्टिस कगन ने कहा- आईडी चेक से फ्री स्पीच और प्राइवेसी पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली:  Porn Video Ban आज के इस दौर में बच्चों को स्मार्टफोन, इंटरनेट और सस्ते डेटा ने ऐसी लत लगा दी है कि बच्चे अब बिना मोबाइल और इंटरनेट के नहीं रह सकते। हालत ऐसी हो गई है कि अब कम उम्र के बच्चों को पोर्न देखने की आदत लग रही है। इसी बीच अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला ​सुनाया है। जो पालकों के लिए राहत भरी खबर है।

Read More: MP BJP New President: मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम तय! हेमंत खंडेलवाल होंगे अगले प्रदेशाध्यक्ष, औपचारिक घोषणा बाकी 

Porn Video Ban सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि टेक्सास पोर्न वेबसाइटों पर यूजर्स की उम्र की जांच करवा सकता है। दरअसल, जस्टिस क्लेरेंस थॉमस की अगुआई में कोर्ट ने 6-3 के बहुमत से टेक्सास के उस कानून को सही ठहराया। थॉमस ने कहा कि पोर्न वेबसाइटों को एक्सेस करने से पहले यूज़र की उम्र की जांच हो। इस कानून के अनुसार एडल्ट वेबसाइटों को यूजर्स की उम्र वेरिफाई करनी होगी। इस कानून में कहा गया है कि अगर किसी भी वेबसाइट ज्यादा कंटेंट ऐसा है जो बच्चों के लिए लाभदायक नहीं है, तो उसे यूजर्स की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

Read More: RVNL Share Price: ट्रैक पर दौड़ेगा RVNL का स्टॉक! जानिए क्यों खरीदने की दी जा रही है सलाह?… 

वहीं दूसरी ओर इस केस में जस्टिस एलेना कगन ने अपनी राय रखी है। उन्होंने जस्टिस सोनिया सोटोमयोर और केतनजी ब्राउन जैक्सन के साथ असहमति जताई। कगन ने कहा कि इस तरह की सख्ती से फ्री स्पीच यानी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को अश्लील कंटेंट से बचाना जरूरी है, लेकिन पोर्न देखने वालों से उनकी आईडी मांगना सही नहीं है। इससे यूज़र्स के प्राइवेसी अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं।

क्या टेक्सास में अब सभी पोर्न साइटों को उम्र की जांच करनी होगी?

टेक्सास के नए कानून के मुताबिक, हर पोर्न वेबसाइट को अब यह जांचना होगा कि यूज़र की उम्र 18 साल से ज्यादा है।

क्या यह नया पोर्न कानून यूज़र्स की प्राइवेसी पर असर डालेगा?

कुछ जजों ने माना है कि इस कानून से यूज़र्स की प्राइवेसी पर असर पड़ सकता है क्योंकि वेबसाइटों को यूज़र्स की पहचान से जुड़े दस्तावेज माँगने होंगे।

क्या टेक्सास का यह पोर्न कानून बच्चों को अश्लील कंटेंट से बचा पाएगा?

सरकार का दावा है कि उम्र सत्यापन से 18 साल से कम उम्र के बच्चे पोर्न वेबसाइटों से दूर रहेंगे, जिससे उन्हें अश्लील सामग्री से सुरक्षा मिलेगी।