मुंबई, 06 अक्टूबर 2021। लंबे बाल होना ज्यादातर लड़कियों की इच्छा होती है, लेकिन बालों की केयर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। भारत में एक लड़की ऐसी भी है जिसके बालों की लंबाई 9 फुट 10.5 इंच यानी 3.01 मीटर है। इस उपलब्धि के चलते उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2020-2022 में भी दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:क्रूज पोत पर छापेमारी ‘फर्जी’ थी, कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला: राकांपा
आकांक्षा यादव का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के 30वें संस्करण में सबसे लंबे बाल रखने वाली महिला के रूप में दर्ज है, साल 2019 के बाद से अभी तक कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है, अपने लंबे बालों से पहचान बनाने वाली आकांक्षा यादव महाराष्ट्र के थाणे की रहने वाली हैं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकांक्षा लहराते बालों के साथ वीडियो अपलोड करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाया
आकांक्षा कहती है कि लंबे बालों की वजह से नेशनल रिकॉर्ड कायम करना अपने आप में बड़ी बात है, यह रिकॉर्ड बड़ा है, लेकिन इसके लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बड़ी है, अपने लंबे बालों की वजह से फार्मास्यूटिकल एंड मैनेजमेंट प्रोफेशनल के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी है। हालांकि, आकांक्षा कभी अपने लंबे बालों के पीछे का राज नहीं बताती हैं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर शोक व्यक्त किया
अपनी जमीन पर लटकती जुल्फों के बारे में पूछने पर आकांक्षा सिर्फ इतना कहती हैं कि वो अपने हेयर वॉश और केयर के लिए दिन में 20 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं निकालती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने बाल कटवाए हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैंने कमर से लेकर नीचे फर्श तक लटकते बालों को काटा है।