Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
Aaj ka Mausam: राजस्थान। भारत में इन दिनों कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। 25 मई से नौतपे की शुरुआत होने के बाद भी सूरज के तेवर फीके पड़ रहे हैं। आज नौतपा का तीसरा दिन है। ऐसे में राजस्थान के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के कई इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। हालांकि इस दौरान बाकी भागों में तापमान बढ़ेगा।
गरज के साथ आंधी चलने और बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बादलों की गरज के साथ आंधी चलने और हल्की बारिश होने का दौर राज्य में कहीं-कहीं आगामी 3-4 दिन जारी रह सकता है। इसके अनुसार, 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Aaj ka Mausam: आगामी दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है।