School Closed Due to Heavy Rain || Image- IBC24 News File
देहरादून: School Closed News, उत्तराखंड इन दिनों आपदा की मार झेल रहा है। यहां की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब फिर से मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इसे देखते हुए कल 14 अगस्त को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल, बीते रविवार से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई इलाकों में तो आपदा के हालात बने हुए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे प्रदेश पर बारिश के लिहाज से भारी रहने वाले है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद फिलहाल उधम सिंह नगर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।
Weather update News, वहीं बारिश के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल चारधाम यात्रा में हो रही है। धराली आपदा की वजह से जहां गंगोत्री धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं भारी बारिश के कारण यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा पर भी रोक लगी हुई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से तमाम जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद हो, उन्हें तुरंत खोला जाएगा। वहीं लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्र में पहले से ही जेसीबी मशीन तैनात की जाए। बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी आपदा प्रभावित क्षेत्र उत्तरकाशी में आ सकती है। क्योंकि बारिश के कारण यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर असर पड़ेगा।