CG Weather Update Today: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, राजधानी समेत अन्य जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज यानी शुर्क्वार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 07:25 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 07:31 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में अब मानसून विदाई की ओर बढ़ गया है।
  • विदाई के समय भी मानसून सक्रिय हो गया है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अब मानसून विदाई की ओर बढ़ गया है। विदाई के समय भी मानसून सक्रिय हो गया है और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में मौसम खुशनुमा बना है। प्रदेश में अब धीरे-धोरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: US-China Tiktok Deal: राष्ट्रपति ट्रंप आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे बातचीत, टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से जानकारी देते हुए बताया कि, राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने और कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Afghanistan Asia cup 2025: नबी के तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद हार गया अफगानिस्तान.. ख़त्म हुआ एशिया कप 2025 का सफर

मौसम विभाग जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।

आज छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहेगा?

आज रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है?

मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और अन्य जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई का मौसम कब तक रहेगा?

मानसून विदाई की ओर है, लेकिन अभी कुछ दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने लोगों को क्या सलाह दी है?

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और बारिश-बिजली के समय खुले स्थानों पर खड़े होने से बचें।

रायपुर का आज का मौसम कैसा है?

रायपुर में सुबह से कोहरा छाया हुआ है और दिन भर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।