CG Weather Update Today: प्रदेशवासियों को मिलेगा भीषण गर्मी से छुटकारा, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 07:48 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 07:48 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया।
  • प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
  • कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। शनिवार से प्रदेश के कई जिलों में सूखा पड़ा रहा और लोगों को दिन भर गर्मी भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ी। रविवार सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों धुप निकली हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Boat capsized in Yemen: नाव पलटने से 68 सवारों की डूबकर मौत.. 74 का कोई अता-पता नहीं, रेस्क्यू दल का खोजी अभियान जारी

प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबजार, मुंगेली, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश होगी।

यह भी पढ़ें: Gurugram Crime News: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आ सकती है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।