CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान ले मौसम का हाल

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 07:14 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 07:16 AM IST

CG Weather Update Today/Image Source- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।
  • यपुर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश होने के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश होने के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक आ गई है। रविवार की रात भी राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 25th August: शिव के आशीर्वाद से भर जाएगी इन राशियों की झोली, प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी इन कन्यायों को कामयाबी, पढ़ें राशिफल

अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में आज बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr Road Accident News: 8 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा गंभीर रूप से हुए घायल, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि, खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।

छत्तीसगढ़ में आज मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है।

आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफ़ान की चेतावनी दी है।

किन जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है?

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, कोरबा, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा समेत कई जिलों में खराब मौसम की संभावना जताई गई है।

खराब मौसम में लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें और पेड़ या खुले स्थान पर खड़े होने से बचें।

मौसम विभाग ने कौन-सी चेतावनी जारी की है?

मौसम विभाग ने तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान की चेतावनी जारी की है।