CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत कई जिलों में आज होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 07:26 AM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 07:26 AM IST

CG Weather Update Today | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई से पहले तांडव मचा रहा रहा है।
  • रविवार रात को भी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई है।
  • मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई से पहले तांडव मचा रहा रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है। रविवार रात को भी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। रविवार रात हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Navratri Puja Vidhi And Shubh Muhurt: आज से हुई शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, कलश स्थापना की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें यहां 

इन जिलों बारिश का अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, कोरिया, सरगुजा, राजनांदगांव, दुर्ग,बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने की संभावना।इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Electricity Department Recruitment 2025: नवरात्रि पर सरकार का बड़ा ऐलान.. बिजली विभाग में होगी 2600 युवाओं की भर्ती.. CM ने की घोषणा

जाते-जाते रौद्र रूप दिखाएगा मानसून

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून जाते-जाते जमकर तांडव मचा सकता है और तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।