IMD Issues Red Alert Today: स्कूल और कॉलेज के दरवाजे बंद, राज्य में भयंकर बारिश की आशंका.. IMD ने जारी किया रेड अलर्ट..

ड अलर्ट के बीच शनिवार रात से रविवार तक बारिश से तीन नेशनल हाईवे और 129 से अधिक सड़कें बाधित रहीं । रविवार को कांगड़ा, शिमला और कुल्लू एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द रहीं।

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 07:01 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 07:01 AM IST

IMD issues red alert today for Himachal Pradesh || IMAGE- ibc24 News file

HIGHLIGHTS
  • हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी, जनजीवन प्रभावित
  • रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान
  • सीएम सुक्खू सक्रिय, स्कूल और संस्थान बंद

शिमला: IMD issues red alert today for Himachal Pradesh: पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से खराब है। भारी बारिश ने यहाँ के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सोमवार 30 जून को चार जिलों कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में रेड और अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। तो वही आज फिर से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है।

Read Also: UP Crime News: बीएसएफ जवान की पत्नी को देवरों ने बनाया हवस का शिकार.. अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज

रामपुर में फटा बादल

रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सरपारा पंचायत में रात करीब दो बजे अचानक बादल फटने से सिकासेरी गटूला जगह पर काफी नुकसान हुआ है। बादल फटने से राजेंद्र कुमार पुत्र पलस राम का दो कुटार, एक कमरा, एक किचन सहित अन्य सारा सामान मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, विनोद कुमार का एक खूड एक गाय और गोपाल सिंह का एक खूड और गाय बह गई है। (IMD issues red alert today for Himachal Pradesh) बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और नुकसान का आंकलन करने में जुटी है। प्रशासन की ओर से तहसीलदाल रामपुर ने बताया बादल फटने की सूचना मिलते ही राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया है। नुकसान आंकलन करके रिपोट तैयार करने के बाद उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

सीएम हुए एक्टिव

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी रेड अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इन चारों जिलों के उपायुक्तों को सोमवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, खराब मौसम को देखते हुए मनाली और बंजार उपमंडल में भी आज स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस बारे में अधिसूचना जारी की है। वहीं, सिरमौर और कांगड़ा में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि 5 जुलाई तक प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also: LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत

रेड अलर्ट के बीच शनिवार रात से रविवार तक बारिश से तीन नेशनल हाईवे और 129 से अधिक सड़कें बाधित रहीं । रविवार को कांगड़ा, शिमला और कुल्लू एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द रहीं। प्रदेश में 612 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद हो गए और 6 पेयजल योजनाएं हांफ गईं। (IMD issues red alert today for Himachal Pradesh) उधर, पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक बाधित रहा। इससे अप व डाउन की चार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, छह की आवाजाही हुई । सिरमौर के चिलोन के पास पांच घंटे पांवटा-शिलाई एनएच बंद रहा। नाहन कुमारहट्टी के अलावा कालका-शिमला नेशनल हाईवे चक्कीमोड़ में पहाड़ियों से पत्थर गिरने से प्रभावित रहा।