Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश!.. इन जिलों के जमकर बरसेंगे बादल, यात्रा से पहले देख लें अलर्ट

राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। यहां तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। उमस से राहत मिलेगी, लेकिन वज्रपात की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 08:11 AM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 08:15 AM IST

Chhattisgarh Weather News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, बारिश जारी।
  • 22 से 26 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट।
  • रायपुर सहित कई जिलों में वज्रपात की संभावना।

Chhattisgarh Weather News: रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से माँसूसन ने धमाकेदार वापसी की है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटो से रजय के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौरा जारी है। बात प्रदेश की राजधानी रायपुर की करें तो बुधवार को सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज गुरुवार सुबह तक जारी है। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में वर्षा और तेज होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले पांच दिनों तक सावन की यह झड़ी बरक़रार रहेगी।

READ MORE: MP Weather Update Today: प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, आज इन जगहों के लोग रहें सावधान

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 23 से 26 जुलाई के दौरान एक से दो स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 22 से लेकर 26 जुलाई के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

छत्तीगसढ़ के किन जिलों में होगी बारिश?

Chhattisgarh Weather News: आईएमडी यानि भारतीय मौसम ने आने वाले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश?

आईएमडी यानी मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी वायु चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिण और उसके आसपास बना हुआ है। यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पूर्व की ओर झुका हुआ है। दूसरी ओर मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर जम्मू से वाराणसी और रांची होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी जा रही है।

READ ALSO: Aaj Ka Rashifal 24th July 2025: आज गुरुवार को पलटने वाली है इन राशियों की तकदीर.. कारोबार में बम्पर फायदा, मिलेगी हर कर्ज से मुक्ति

राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

Chhattisgarh Weather News: राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। यहां तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। उमस से राहत मिलेगी, लेकिन वज्रपात की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Q1. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश की क्या स्थिति रहेगी?

उत्तर: मौसम विभाग के अनुसार 23 से 26 जुलाई के बीच राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

Q2. किन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है?

उत्तर: धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, राजनांदगांव, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है।

Q3. राजधानी रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर: रायपुर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और वज्रपात की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है।