CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बरसात के चलते कई नदी-नाले उफान पर

CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बरसात के चलते कई नदी-नाले उफान पर

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 07:22 PM IST

CG Weather Update| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़, बालोद और मोहला-मानपुर में रेड अलर्ट
  • कई जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट
  • राज्य में औसतन 336.3 मिमी बारिश

रायपुर: CG Weather Latest Update छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Read More: Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ में भांग की खेती को लेकर दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– जनहित की आड़ में नहीं चलेगा निजी एजेंडा

CG Weather Latest Update मौसम विभाग ने रायगढ़, बालोद और मोहला मानपुर में रेड अलर्ट जारी कर दी हैं। इसके अलावा बीजापुर, नारायणपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी की है। इतना ही नहीं धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी की है।

Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग! 

आपको बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ​कई नदी और नाले उफान पर है, तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है। इसी बीच विभाग ने फिर कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read More: Amritdhara Waterfall: अमृतधारा जलप्रपात का जादू बरसात में छाया, 100 फीट ऊंची धारा ने पर्यटकों को किया मंत्रमुग्ध

ज्ञात हो कि प्रदेश में 1 जून से अब तक 336.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 473.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 153.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

Read More: School Will Open on Sunday: इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, जानें क्या है कारण 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 259.8 मि.मी., सूरजपुर में 403.9 मि.मी., बलरामपुर में 449.5 मि.मी., जशपुर में 421.5 मि.मी., कोरिया में 375.8 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 295.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

Read More: Wife Burns Her Husband: हैवान पत्नी की शर्मनाक करतूत… कैंसर पीड़ित पति को पहले गर्म तेल से जलाया, फिर दी इस चीज की धमकी, जानें मामला 

रायपुर जिले में 304.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 291.4 मि.मी., गरियाबंद में 293.9 मि.मी., महासमुंद में 303.8 मि.मी. और धमतरी में 303.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 322.0 मि.मी., मुंगेली में 348.3 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 345.8 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 433.6 मि.मी., सक्ती में 380.3 मि.मी. कोरबा में 436.0 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 324.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

Read More: Durg News: शिवनाथ नदी का बढ़ा जलस्तर, सेल्फी के चक्कर में खतरे से खेल रहे लोग, महमरा एनीकेट के रेलिंग टूटी तो हो सकता है बड़ा हादसा!

दुर्ग जिले में 272.7 मि.मी., कबीरधाम में 231.1 मि.मी., राजनांदगांव में 250.5 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 466.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 238.4 मि.मी., बालोद में 316.0 मि.मी. और बस्तर जिले में 436.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 262.4 मि.मी., कांकेर में 359.2 मि.मी., नारायणपुर में 314.0 मि.मी., दंतेवाड़ा में 394.7 मि.मी., सुकमा में 204.2 मि.मी. और बीजापुर में 429.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर कौन-कौन से जिले "रेड अलर्ट" में हैं?

रेड अलर्ट फिलहाल रायगढ़, बालोद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में जारी किया गया है। इन जिलों में अत्यधिक वर्षा की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक औसत "बारिश" कितनी दर्ज की गई है?

अब तक 336.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। रायगढ़ में सर्वाधिक 473.5 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 153.0 मिमी बारिश हुई है।

"बारिश" की वजह से किन जिलों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है?

जिन जिलों में भारी वर्षा हो रही है, जैसे रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, बीजापुर, वहां बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना अधिक है।