MP Weather News: मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटे होने वाली है भीषण बारिश, इन जिलों के लोग छाता लेकर ही बाहर निकलें…

मध्यप्रदेश में मानसून, अपनी वापसी के समय जमकर बरस रहा है। जहां एक तरफ तो धूप खिल रही है, वहीं दूसरे कई जगहों में बारिश हो रही है। वहीं, अब रातें भी ठंड होने लगी हैं।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 08:00 AM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 08:00 AM IST

mp weather news

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में मानसून विदाई के समय भी तेज बारिश का सिलसिला जारी
  • पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश से बदला मौसम का मिजाज
  • मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मानसून, अपनी वापसी के समय जमकर बरस रहा है। जहां एक तरफ तो धूप खिल रही है, वहीं दूसरे कई जगहों में बारिश हो रही है। वहीं, अब रातें भी ठंड होने लगी हैं। बीते दिन यानी कि सोमवार को भोपाल में बादल छाए रहे। प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की खबरें आई हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों में 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रविवार को भी प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम और ठंडा हो गया।

मौसम विभाग ने क्या कहा ?

मौसम विभाग की मानें तो, अगले तीन दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। लोकल सिस्टम अगले 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में 2-3 घंटे की तेज बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने बाकी समय में मौसम साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, और श्योपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अनुमान है।

MP Weather News: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। इंदौर, चंबल और सागर संभागों के जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हुई, जबकि उज्जैन, जबलपुर, और शहडोल में कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा देखी गई। बता दें कि एमपी के कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन कई हिस्सों में कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे हल्की से तेज बारिश जारी है।

10 अक्टूबर तक लौटेगा मानसून

MP Weather News: प्रदेश के 12 जिलों से अब तक मानसून विदा हो चुका है। बाकी के जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून के लौटने की संभावना है। इससे पहले कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। अगले 3 दिन बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

read more: Unified Pension Scheme News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात.. राज्य सरकार ने दी एकीकृत पेंशन योजना शुरू करने की मंजूरी, कैबिनेट का फैसला

read more: Bhopal News: राजधानी भोपाल में धुंए की तरह फैल रहा डेंगू और चिकनगुनिया, लगातार बढ़ रहे मरीज, इन इलाको में हालात ज्यादा खराब…

क्या रातें अब ठंडी होने लगी हैं?

हां, बारिश के साथ रात का तापमान गिरने लगा है, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?

सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, और श्योपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

कितने जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है?

मौसम विभाग के अनुसार, 50+ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अनुमान है, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा आदि शामिल हैं।