MP Weather News: जाते-जाते पड़ेगी कड़ाके की ठंड, एक बार फिर बदलने जा रहा प्रदेश का मौसम

MP Weather News एमपी में छाए रहेंगे बादल, कई जिलों में बारिश- ओलावृष्टि की चेतावनी, 6 फरवरी के बाद फिर बदलेगा मौसम

  •  
  • Publish Date - February 4, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - February 4, 2024 / 05:17 PM IST

MP Rain Alert

MP Weather News: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। अलग-अलग सिस्टम के सक्रीय होने से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। जिसके चलते सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाले हुए है। कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है।

MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर हवाओं का रुख बदलने जा रहा है। 6 फरवरी के बाद पारे गिरने से ठंड एक बार फिर बढ़ेगी ये जोरदार ठंड 15 से 20 फरवरी तक पड़ेगी। इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी।

MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पहले और दूसरे सप्ताह में गुलाबी ठंड रहेगी। तीसरे और चौथे सप्ताह से गर्मी का असर दिखाई देगा, इस दौरान रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की भी संभावना है। 5-6 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से हवाओं का रुख फिर उत्तरी होगा और रात के तापमान में भी कमी आएगी जिससे ठंड का असर दिखाई देगा। 6-7 फरवरी के बाद ठंड के साथ शीतलहर और कोहरे की भी संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Video: बीजेपी नेता और डॉग लवर्स के बीच हुआ विवाद, इस बात को लेकर मची तनातनी

ये भी पढ़ें- MP Political News: “कांग्रेस नेताओं को डरा धमकाकर जॉइन करा रही है भाजपा” पूर्व मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp