MP Weather Update: फिर बदलने जा रहा प्रदेश का मौसम, बादल डालेंगे डेरा, यहां बूंदाबांदी के आसार

MP Weather Update 4 घंटे में दिखेगा फिर मौसम में बदलाव, छाएंगे बादल, बूंदाबांदी की संभावना, 10 जिलों में कोहरे का भी अलर्ट

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 04:55 PM IST

MP Weather Update

MP Weather Update: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में खोया हुआ है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो तीन दिनों से सूरज नहीं दिखा है। एमपी मौसम विभाग ने अनुसार मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं। प्रदेश में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। शहरों में लगातार सीवियर कोल्ड रहा। सर्दी से थर-थर कांपे लोग। तापमान में गिरावट आने से सर्दी की चुभन बढ़ गई है।

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश मेँ एक बार पिर बदलाव देखने को मिलेगा। 17 से 19 जनवरी के बीच ठंडी हवाओं का दौर चलेंगा तो प्रदेश के कआ हिस्सों में बादल डेरा डालेंगे इसी के साथ बूंदाबांदी के आसार भी मौसम विभाग ने जताए है। 20-25 जनवरी के बीच फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रीवा और चंबल संभाग के जिलों में घना कोहरा और शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा छाया रह सकता है। जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं और बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में अभी मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं।

MP Weather Update: 17 से 19 जनवरी के बीच बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है। आने वाले दिनों में भी मौसम कुछ इसी तरह ही बना रह सकता है। 20 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए रीवा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निमाड़ी जिलों में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं। सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा क्योंकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में जनवरी के दूसरे पखवाड़े में तेज ठंड पड़ती है।

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, पहले लोकसभा से हुई निष्कासित, अब यहां से भी होंगी बेदखल

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे लालू यादव, सीट शेयरिंग को लेकर कह दी ऐसी बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें