MP Weather Update: प्रदेश के मौसम में फिर होने जा रहा बदलाव, इन हिस्सों में घना कोहरा, बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी
MP Weather Update आज से बदलेंगे मौसम के मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, रविवार से कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार
MP Rain Alert
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में कभी कंपकपाती ठंड तो कभी छोड़ी गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन सुबह और रात को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब साल के आखिर में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। जिसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। दरअसल, नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है जिसका असर एमपी में दिखने को मिलेगा।
MP Weather Update: नए सिस्टम के असर से 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। वही ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है। इसके अलावा आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, वही जनवरी के दूसरे सप्ताह से तापमान में तेजी से गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
इन जिलों में कोहरा-बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में कई स्थानों में बारिश-ओले के साथ घने कोहरे के आसार हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के साथ रीवा छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छा सकता है, इस दौरान कई जिलों में बारिश के भी आसार है। इसके अलावा अगले 2-3 दिनों में इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी तो भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदलेगा मौसम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के वातावरण में नमी आ रही है, जिससे आज शनिवार शाम से बादल छाने की संभावना है। रविवार को भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा सहित आसपास के कई शहरों में वर्षा होने की भी संभावना है। बारिश का यह दौर दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। मौसम साफ होने के बाद तीन-चार जनवरी से एक बार फिर रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हो सकती है।

Facebook



