CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में शाम होते ही बरसात होने की संभावना है।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 07:21 AM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 07:21 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
  • रायपुर-बिलासपुर समेत की जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
  • मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रायपुर-बिलासपुर समेत की जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम में बदलाव हो रहा है और हवा भी चल रही है, लेकिन बारिश नहीं हो रही। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: CG Corona Case Update: छत्तीसगढ़ में पांव पसारने लगा कोरोना.. आज मिले इतने नए मरीज, जानें कितनी पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या 

मौसम विभाग ने जताई आंशका

CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में शाम होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवा चलने के साथ बारिश भी होस सकती है। मौसम विभाग ने रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कुछ अन्य स्थानों ने गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 10th June 2025: पलटने वाली है इन तीन राशियों की किस्मत.. भगवान बाला जी की बरसेगी कृपा, बन रहे सरकार नौकरी के योग

गरज-चमक के साथ चल सकती है तेज हवाएं

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।