CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के किन जिलों में होगी बारिश, किन जिलों में रहेगा सूखा, एक क्लिक में जानें मौसम अपडेट

CG Weather Update Today: सम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 07:47 AM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 07:47 AM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लग गया है।
  • पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हुई है।
  • मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लग गया है। पांच दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने और तेज धुप के चलते लोगों को फिर से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सोमवार की रात हल्की बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं जहां रुक-रूककर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: IMD Issues Rainfall Alert Today: प्रदेश के इन 17 जिलों में बारिश मचा सकती है तबाही.. IMD ने अलर्ट जारी कर चेताया, स्ट्रॉन्ग सिस्टम हो गया है एक्टिव

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में जमकर बारिश होगी। इतना ही नहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर के इलाकों में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: CG Coal Levy Scam Case: कोल लेवी मामले में फरार चल रहा नवनीत तिवारी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 7 दिन की रिमांड पर

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

CG Weather Update Today: मौसम विभाग की तरफ से आगे बताया कि, राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश भी हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बिना किसी आवश्यक काम से घर के बाहर न निकले।