Gas Cylinder Subsidy: सीएम ने गैस सिलेंडर का पैसा किया अंतरित! 36 लाख महिलाओं के खाते में डाले 219 करोड़ रुपए
Gas Cylinder Subsidy सीएम ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में भेजी गैस की सब्सिडी
LPG Cylinder News
Gas Cylinder Subsidy: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सता है। इससे पहले जनता को लुभाने के लिए पार्टियों द्वारा कई वादे किए जा रहे है। इसी कड़ी में सीएण शिवराज ने सावन के महीने में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का वादा किया था जो आज पूरा किया गया। सीएण शिवराज ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की।
Gas Cylinder Subsidy: सीएम ने महिलाओं को सौगात देते हुए सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में गैस की सब्सिडी भेजी। सीएम ने 36 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 219 करोड़ की राशि भेजी। बता दें सावन महीने में ली गई टंकी पर करीब 650 रुपया सब्सिडी के रूप में दिया गया है। सरकार ने सावन माह में 450 में टंकी देने का ऐलान किया था। इस दौरान सीएम शिवराज ने महिलाओं से पूछा कि मैं तुम्हे सगा भैया लगता हूं या नहीं, यह रिश्ता भगवान ने बनाया है। अपनी बहनों की परेशानी के आंसू पीना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें- Indore News: प्रदेश के मजदूरों के किए खुशखबरी, दीपावली से पहले मिलने जा रहा बड़ा उपहार, इस प्रस्ताव पर लगी मुहर
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: घर में चहते है मां दुर्गा का आगमन, तो इस नवरात्रि पर खरीदें ये सामान, होगा लाभ

Facebook



