Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: Nissan की दमदार SUV Magnite का ‘Kuro Edition’ लॉन्च, बोल्ड और स्पोर्टी लुक बना देगा आपको दीवाना

Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: भारतीय बाजार में किफायती और शानदार SUV Nissan Magnite का नया 'Kuro Edition' लॉन्च हुआ है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 02:40 PM IST

Nissan Magnite Kuro Edition launch In India/Image Credit: @carandbike X Handle

HIGHLIGHTS
  • Nissan Magnite का नया 'Kuro Edition' लॉन्च हुआ है।
  • नए Kuro Edition' की कीमत 8.31 लाख रुपए की एक्स- शोरूम तय की गई है।
  • नए एन-कनेक्ट वेरिएंट पर बेस्ड ये स्पेशल एडिशन बेहद ख़ास है।

नई दिल्ली: Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: जापानी कर निर्माता कंपनी Nissan ने भारतीय बाजार में अपनी किफायती और शानदार SUV Nissan Magnite का नया ‘Kuro Edition’ लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से इस नए Kuro Edition’ की कीमत 8.31 लाख रुपए की एक्स- शोरूम तय की गई है। नए एन-कनेक्ट वेरिएंट पर बेस्ड ये स्पेशल एडिशन बेहद ख़ास है।

सामने आई जानकारी के अनुसार, ये नया स्पेशल एडिशन सभी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी की तरफ से इस शानदार SUV की बुकिंग भी शुरू कर दी गए है। ग्राहक इस गाड़ी को मात्र 11 हजार रुपए देकर बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio: जियो ने MP-CG में रचा रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाया हाई-स्पीड इंटरनेट, FWA में बना नंबर 1

स्पोर्ट लुक में आएगी Magnite Kuro Edition

Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: Magnite Kuro Edition को ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम के बाजार में लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में ब्लैक व्हील्स और सिल्वर इंसर्ट भी देखने को मिलते हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के साथ एक नया कलर ऑप्शन ओनिक्स ब्लैक भी दिया है. जो केवल इसी मॉडल के साथ उपलब्ध होगा। बाहर की तरह, Magnite के SUV के केबिन को भी पूरी तरह से काले रंग में सजाया गया है। इसमें रूफ, डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Raipur Police Latets News: रायपुर पुलिस के आरक्षकों ने उड़ाए जुए से बरामद लाखों रुपये.. थाना प्रभारी लाइन हाजिर, तीन सस्पेंड

Nissan Magnite के नए एडिशन में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: फीचर्स की बात की जाए तो Nissan Magnite के नए एडिशन में ग्राहकों को डुअल डिजिटल स्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इल्यूमिनेटेड ग्लव बॉक्स और रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही Nissan Magnite का नया मॉडल दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन 71 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड MT और AMT के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: ससुर ने की दामाद की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, हैरान करने वाली है वजह 

Nissan Magnite में मिलेगा सबसे पावरफुल पावरट्रेन

Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: Nissan Magnite के Kuro Edition में सबसे पावरफुल पावरट्रेन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 98 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस शानदार गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने वायरलेस चार्जर को बतौर स्टैंडर्ड और स्टील्थ डैश कैम को एक्सेसरीज के तौर पर पेश किया है।

यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: ग्वालियर में 32 लाख की लूट, एक्टिवा सवार मुनीम से कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े वारदात, CCTV में कैद हुए लुटेरे

Nissan Magnite के फीचर्स और माइलेज

Nissan Magnite Kuro Edition launch In India: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Nissan Magnite के Kuro Edition को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है और इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Nissan Magnite के नए एडिशन में 6 एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसका नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन 19.4 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.7 किमी/लीटर का माइलेज देता है। वहीं टर्बो मैनुअल वेरिएंट 19.9 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक 17.9 किमी का माइलेज देता है।

Nissan Magnite Kuro Edition की कीमत क्या है?

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.31 लाख है।

Nissan Magnite Kuro Edition को कितने इंजन विकल्पों में पेश किया गया है?

यह एडिशन दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है – 1.0L NA पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल।

Nissan Magnite Kuro Edition में क्या नया है?

इसमें ऑल-ब्लैक डिजाइन थीम, Onyx Black पेंट स्कीम, और कई प्रीमियम फीचर्स जैसे डिजिटल स्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम और ब्लैक इंटीरियर शामिल हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition का माइलेज कितना है?

यह इंजन और ट्रांसमिशन के अनुसार 17.9 किमी/लीटर से 19.9 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है।

क्या Nissan Magnite Kuro Edition सुरक्षित है?

हाँ, इसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है और इसमें 40+ सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।