Tata Safari Dark Edition Launch : टाटा ने लॉन्च की ‘ब्लैक’ सफारी, जानिए क्या है कीमत और फीचर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले Safari का नया Dark Edition लॉन्च कर दिया है। ‘ब्लैक’ कलर की इस टाटा सफारी में कई सारे फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं। कंपनी की डार्क सीरीज में सबसे नई एंट्री है,

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 06:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

Tata Safari Dark Edition Launch

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले Safari का नया Dark Edition लॉन्च कर दिया है। ‘ब्लैक’ कलर की इस टाटा सफारी में कई सारे फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं। कंपनी की डार्क सीरीज में सबसे नई एंट्री है, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.05 लाख रुपये से शुरू होती है। इससे पहले कंपनी Altroz, Nexon. Nexon EV और Harrier का डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने नई Tata Safari Dark Edition की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

read more: सिंधू की नजरें सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब का सूखा खत्म करने पर
कंपनी के शोरूम और ऑनलाइन के जरिए इसकी बुकिंग की जा सकती है, नई टाटा सफारी डार्क एडिशन में केवल टाटा मोटर्स का लोगो क्रोम फिनिश में है, बाकी पूरी गाड़ी का कलर ‘Oberon Black’ है। इतना ही नहीं सफारी के बेसिक मॉडल में जहां-जहां क्रोम फिनिश है, जैसे गाड़ी के हेडलैंप की साइड्स, फ्रंट ग्रिल पर दी गई क्रोम फिनिश, Dark Edition में सभी को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में उतारा गया है। गाड़ी के एलॉय व्हील Blackstone लुक में है जो इसे Tata Dark Range की बाकी गाड़ियों के साथ खड़ा करता है।

पूरी तरह से ब्लैक रंग में उतारी गई ये गाड़ी काफी बोल्ड दिखती है, साथ ही सड़क पर अपनी पॉवरफुल मौजूदगी का एहसास कराती है। इसलिए जो लोग Bolder, Sophisticated और Dynamic SUV चाहते हैं उनके लिए यह पहली पसंद हो सकती है।

read more: Bilaspur Tifra Flyover : अंतिम चरण में पहुंचा निर्माण कार्य | Congress नेताओं ने लिया काम का जायजा

Tata Safari Dark Edition Launch

टाटा सफारी का डार्क एडिशन इसके XT+, XTA+, XZ+ एवं XZA+ ट्रिम्स में मिलेगा. इसमें 2.0 लीटर का क्रेओटेक डीजल इंजन (Kryotech Diesel Engine) होगा। ये 170 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी, कार के एक्सटीरियर को ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक सनरूफ और शानदार टच देते हैं।

Safari XT+ Dark की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 19.05 लाख रुपये है, वहीं Safari XZ+ Dark की कीमत 21.11 लाख रुपये और Safari XZ+ 6S Dark की कीमत 21.21 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन रेंज में Safari XTA+ Dark की कीमत 20.35 लाख रुपये, Safari XZA+ Dark की कीमत 22.41 लाख रुपये और Safari XZA+ 6S Dark की कीमत 22.51 लाख रुपये है।

read more: Commissioner System : अब बयान के लिए नहीं आना पड़ेगा Police Station (थाना) | जानिए क्यों…

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है, जो इसे काफी बोल्ड लुक देता है। इसमें पहली और दूसरी लाइन में वेंटिलेटेड सीट होंगी। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इसमें 22.35 सेमी की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 9 JBL Speakers दी गई है जो इसे एक पॉवर पैक्ट गाड़ी बनाते हैं।