Bihar Chunav 2025: ”इस छोटे ओसामा को खत्म करना होगा..” सिवान में गरजे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, जानें किस पर साधा निशाना

Bihar Chunav 2025: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 03:02 PM IST

Bihar Chunav 2025/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए जारी चुनाव प्रचार आज थम जाएगा।
  • सीएम सरमा ने एक बयान दिया जो विवाद खड़ा कर सकता है।
  • सीएम सरमा ने ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से की।

Bihar Chunav 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर गुरूवार को मतदान होने वाला है। पहले चरण के लिए जारी चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा सिवान पहुंचे और रघुनाथपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने एक बयान दिया जो विवाद खड़ा कर सकता है।

Bihar Chunav 2025: सीएम सरमा ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सिवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी। सीएम सरमा ने कहा कि, इस देश के जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है।” उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा। उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा।

चुनाव में हमें ऐसे ओसामा को खत्म करना होगा: सीएम सरमा

Bihar Chunav 2025: जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि, “मेरी थोड़ी हिंदी ढीली है, लेकिन फिर भी बोलने की कोशिश करूंगा। असम में मां कामख्या हैं, माई का आशीर्वाद यहां भी बना रहे। रघुनाथपुर नाम ही शुभ है और यह भूमि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की कर्मभूमि रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पार्टी ने यहां भेजा, मैंने सोचा राम-सीता मिलेंगे, लेकिन लोगों ने कहा ओसामा भी है। मैंने पूछा, ओसामा बिन लादेन तो गया, अब ये कौन है? लोगों ने कहा, वैसा ही छोटा ओसामा है। इसलिए इस चुनाव में हमें ऐसे ओसामा को खत्म करना होगा।”

सीएम सरमा ने क्यों लिया शहाबुद्दीन का नाम?

Bihar Chunav 2025: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में शहाबुद्दीन का नाम लेते हुए कहा, “पिता का नाम शहाबुद्दीन था, जिसने मर्डर में गिनीज रिकॉर्ड बनाया। इसलिए इसे नहीं रोका गया तो ये पूरे देश में फैल जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने इनके लिए यात्रा निकाली थी, लेकिन बिहार की वोटर लिस्ट से ऐसे घुसपैठियों को बाहर कर दिया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि कहा जब देश में हिन्दू जग जाएगा, तो कोई ओसामा या औरंगजेब सामने नहीं टिक पाएगा।”

इन्हें भी पढ़े:-

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में कब मतदान होगा?

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा।

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग होगी?

पहले चरण में राज्य के कई जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

हिमंत बिस्वा सरमा ने बिहार चुनाव में किसके खिलाफ टिप्पणी की?

उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से की, जिससे विवाद बढ़ गया।

बिहार चुनाव में आरजेडी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला किन मुद्दों पर है?

मुख्य मुद्दे हैं— रोज़गार, कानून-व्यवस्था, विकास, और भ्रष्टाचार।

बिहार चुनाव में सीएम सरमा का बयान क्यों विवादों में है?

क्योंकि उन्होंने एक प्रत्याशी की तुलना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की, जिसे विपक्ष ने सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान बताया।