Bihar Chunav 2025/Image Credit: ANI X Handle
Bihar Chunav 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर गुरूवार को मतदान होने वाला है। पहले चरण के लिए जारी चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा सिवान पहुंचे और रघुनाथपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने एक बयान दिया जो विवाद खड़ा कर सकता है।
दरअसल, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सिवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी। सीएम सरमा ने कहा कि, इस देश के जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है।” उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा। उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा।
Bihar Chunav 2025: जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि, “मेरी थोड़ी हिंदी ढीली है, लेकिन फिर भी बोलने की कोशिश करूंगा। असम में मां कामख्या हैं, माई का आशीर्वाद यहां भी बना रहे। रघुनाथपुर नाम ही शुभ है और यह भूमि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की कर्मभूमि रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे पार्टी ने यहां भेजा, मैंने सोचा राम-सीता मिलेंगे, लेकिन लोगों ने कहा ओसामा भी है। मैंने पूछा, ओसामा बिन लादेन तो गया, अब ये कौन है? लोगों ने कहा, वैसा ही छोटा ओसामा है। इसलिए इस चुनाव में हमें ऐसे ओसामा को खत्म करना होगा।”
Bihar Chunav 2025: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में शहाबुद्दीन का नाम लेते हुए कहा, “पिता का नाम शहाबुद्दीन था, जिसने मर्डर में गिनीज रिकॉर्ड बनाया। इसलिए इसे नहीं रोका गया तो ये पूरे देश में फैल जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने इनके लिए यात्रा निकाली थी, लेकिन बिहार की वोटर लिस्ट से ऐसे घुसपैठियों को बाहर कर दिया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि कहा जब देश में हिन्दू जग जाएगा, तो कोई ओसामा या औरंगजेब सामने नहीं टिक पाएगा।”
#WATCH | Raghunathpur, Bihar | Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma says, “Before I came to Raghunathpur, I thought I would see Lord Ram, Lord Lakshman and Goddess Sita, but I was told that there are many Ram, Laxman and Sita here and there is also Osama. So I asked, who is… pic.twitter.com/CP9MuEatpb
— ANI (@ANI) November 4, 2025
#WATCH | Raghunathpur, Bihar | Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma says, “Before I came to Raghunathpur, I thought I would see Lord Ram, Lord Lakshman and Goddess Sita, but I was told that there are many Ram, Laxman and Sita here and there is also Osama. So I asked, who is… pic.twitter.com/CP9MuEatpb
— ANI (@ANI) November 4, 2025