DA Hike News Today: 8th Pay Commission Salary का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात / Image: IBC24 Customized
पटना: Salary Increase Latest News Today विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार जनता को सौगात देने में लगी हुई है। सरकार हर वर्ग को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक सौगातों का पिटारा खोल रही है। सौगातों की इस कड़ी में सरकार ने आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। सरकार ने मिड डे मील रसोइया, रात्रि प्रहरी, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
Salary Increase Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार कैबिनेट ने फिजिकल टीचर का मानदेय 8000 रुपए से बढ़ाकर 16,000 कर दिया है। वहीं, रसोइयों के मानदेय में 1650 से 3300 रुपए की बढ़ोतरी की है। साथ ही औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार परिवहन क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग (भर्ती एवं प्रोन्नति) नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा बिहार शहरी आयोजना स्कीन नियमावली 2026 की स्वीकृति दी गई है। माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के मानदेय में बढ़ोती को बिहार कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) (संशोधन) नियमावली 2025 को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
Read More: SBI Share Price: FD में 6% या शेयर में 353% रिटर्न? निवेशकों को सरकारी बैंक ने चौंकाया
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ में बताया कि बिहार में जातीय तौर पर 50 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण है 10% है। इसके बाद बची 40 प्रतिशत अनारक्षित (सामान्य) सीटों में 35 प्रतिशत सीट बिहार मूल की महिलाओं के लिए रिजर्व हो चुकी हैं। अब फिर से नियमावली में संशोधन कर 40 प्रतिशत अनारक्षित (सामान्य) सीटों के बचे 65 प्रतिशत सीटों में से 40 प्रतिशत सीट उनके लिए आरक्षित कर दी गई जिन्होंने बिहार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं किसी भी बोर्ड से पास की हो। जाहिर है इस फैसले से बिहार के छात्रों को नौकरियों में काफी लाभ मिलेगा।
इस तरह अब 40 प्रतिशत अनारक्षित (सामान्य) सीटों में अब मात्र 15 प्रतिशत सीटे बच जाएंगी जिनपर बिहार और बिहार के बाहर के सामान्य वर्ग के पुरुष महिला आवेदनकर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि करीब 10 से 15% बिहार के बाहर के लोगों का आवेदन मान लिया जाए तो प्रतिशत सीटों पर बिहार के लोग आवेदन करेंगे और बहाल भी होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह बिहार में शिक्षक बहाली में इस तरह बिहार की शिक्षक बहाली में 85 प्रतिशत सीट पर डोमिसाइल नीति लागू हो गई।