दिल्ली: Rohini Acharya , आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सनसनीखेज बयान दे कर परिवार में दरार की बात को साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने भाई तेजस्वी यादव को ठुकराया है, लेकिन माता-पिता और बहनों का पूरा साथ है। रोहिणी ने दिल्ली में रिपोर्टर्स से बातचीत में बताया कि तेजस्वी के करीबियों ने उन्हें अपमानित किया और राजनीति से बाहर धकेला। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी और कहा, “मैंने कोई झूठ नहीं बोला।” वहीं तेजस्वी, संजय यादव, रेचल यादव और रमीज से सवाल करने की अपील की।
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बयान पर कहा, “… पिताजी मेरे साथ हमेशा रहे हैं। भगवान ने मुझे यह सौभाग्य दिया कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले। जिस घर में भाई हो तो उस घर में भाइयों का भी योगदान होना चाहिए। क्या सभी योगदान बेटियों को देना होता है?… मैंने सिर्फ अपने भाई को अस्वीकार किया है। मेरे माता-पिता और बहने मेरे साथ हैं…”
Rohini Acharya new video, पूर्व आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा है कि, “… मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया है… जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में मैंने झूठ नहीं बोला है… आप ये सब तेजस्वी यादव, संजय यादव, राहेल यादव और रमीज से जाकर पूछ सकते हैं… मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें कल मेरे लिए रो रहे थे।
रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे उनके जैसे माता-पिता मिले…जिस परिवार में भाई होते हैं, वहाँ केवल उन्हें ही परिवार के लिए त्याग करना चाहिए…मैंने अभी-अभी अपने भाई को अस्वीकार किया है। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें मेरे साथ हैं…मैं मुंबई अपने ससुराल जा रही हूँ। इन सबके बाद मेरी सास मेरे लिए बहुत चिंतित हैं, और उन्होंने मुझे वापस बुला लिया है। मैं अपनी सास के पास जा रही हूँ।”
उनका मानना है कि ससुराल में शांति मिलेगी व राजनीति से दूर रहेंगी। बिहार चुनाव के बाद यह फूट RJD के लिए झटका है। तेज प्रताप का गुस्सा भाइयों के बीच तनाव बढ़ा सकता है। जबकि लालू-राबड़ी की भूमिका अहम है। परिवारिक कलह राजनीतिक रंग ले रहा है। रोहिणी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग बहनों के त्याग पर चर्चा कर रहे हैं। राजद कार्यकर्ता चिंतित हैं कि भविष्य में पार्टी कैसे चलेगी?