बड़ी राहत: अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.39 प्रतिशत, एक्टिव मरीजों की संख्या 3046

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 08:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Coronavirus

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विगत 23 जुलाई को प्रदेश भर में हुए 30 हजार 450 सैंपलों की जांच में 118 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3046 है।

Read More: फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले होंगे बर्खास्त, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए सख्त निर्देश

बीते सप्ताह 17 जुलाई से 23 जुलाई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.58 प्रतिशत रही है। इस दौरान संक्रमण की दर 17 जुलाई को 0.56 प्रतिशत, 18 जुलाई को 0.61 प्रतिशत, 19 जुलाई को 0.78 प्रतिशत, 20 जुलाई को 0.59 प्रतिशत, 21 जुलाई को 0.6 प्रतिशत, 22 जुलाई को 0.55 प्रतिशत और 23 जुलाई को 0.39 प्रतिशत रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, एक अन्य घायल