नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अचानक दिया इस्तीफा, जाने-माने अर्थशास्त्री सुमन बेरी लेंगे उनकी जगह

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। सरकार ने उनके स्थान पर अर्थशास्त्री सुमन के. बेरी को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

rajeev kumar

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। सरकार ने उनके स्थान पर अर्थशास्त्री सुमन के. बेरी को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है, सरकारी आदेश के अनुसार, बेरी 1 मई से अपना पद संभालेंगे, गौरतलब है कि नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें : नमाज के दौरान मस्जिद में बड़ा धमाका, 33 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

राजीव कुमार 2017 में नीति आयोग से उपाध्यक्ष के तौर पर जुड़े थे, उन्होंने तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की जगह ली थी जो शिक्षा के क्षेत्र में वापस लौट रहे थे, अरविंद पनगढ़िया योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग किए जाने के बाद इसके पहले उपाध्यक्ष बने थे, राजीव कुमार ने कृषि, एसेट मॉनेटाइजेशन, विनिवेश और इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस रखते हुए नीति आयोग के नीति निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : प्रदेश के युवाओं के लिए गुड न्यूज, 9 मई से शुरू होगा पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट, 6 हजार पदों पर हो रही भर्ती

कौन हैं नए उपाध्यक्ष सुमन बेरी

राजीव का कुमार का स्थान लेने वाले डॉ. सुमन बेरी भी एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं, वह फिलहाल बेल्जियम में इकोनॉमिक थिंकटैंक के गैर-आवासीय फेलो के पद पर हैं। बेरी 2001 से 2011 तक नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च के डायरेक्टर जनरल रहे थे। वह इससे पहले विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और मास्टर डिग्री प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से हासिल की है। सुमन बेरी अपने करियर की शुरुआत में ही विश्व बैंक से जुड़े और 28 साल सेवाएं देने के बाद वहां के मुख्य अर्थशास्त्री बने. वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति में भी शामिल रहे हैं। वह नीति आयोग के तीसरे उपाध्यक्ष होंगे।